इंदौर घुमाने के बहाने पड़ोसी नाबालिक को साथ ले गए, रास्ते में किया दुष्कर्म..

इंदौर घुमाने के बहाने पड़ोसी नाबालिक को साथ ले गए, रास्ते में किया दुष्कर्म
आरोपी पति का पत्नी ने भी किया था सहयोग, दोनों पुलिस गिरफ्त में

देवास। एक नाबालिक के साथ एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म किया जिसका साथ उस व्यक्ति की पत्नी ने भी दिया। मामले को लेकर नाबालिक ने पुलिस थाने पर पहुंचकर आरोपी पति-पत्नी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धारा में अपराध दर्ज कर लिया है।
      पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चामुण्डापुरी क्षेत्र की निवासी नाबालिक को इंदौर घुमाने के बहाने लेकर कल शाम 7 से 7.15 के बीच न्यू देवास के रहने के वाले दंपत्ति उनकी व उनकी 8 वर्षीय की बेटी के साथ उसे भी लेकर गए थे। जहां इंदौर न जाते हुए पुन: देवास की और लौटने पर उसे साईं सिटी में लेकर गए जहां झाडिय़ों में आरोपी पति ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसमें आरोपी संजय की पत्नी सुप्रिया ने भी उसका इस घटना में साथ दिया था। घटना के बाद नाबालिक ने नाहर दरवाजा थाने पर पहुंचकर सारा घटनाक्रम पुलिस का बताया जिस पर पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, साथ ही धारा 376, 376 एबी, 120 बी, 34 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस तरह से हुआ घटनाक्रम
       इस मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर ने बताया की उक्त नाबालिक की मां न्यू देवास में मकान ढूंढ रही थी, आरोपी पति पत्नी नाबालिक की मौसी के पड़ोसी है, वह लोग आए और कहा की हम लोग इंदौर घूमने के लिए जा रहे हैं, आरोपियों की एक 8 वर्षीय बेटी भी साथ में थी, लडक़ी को लेकर गए थे। आरोपी पति पत्नी इंदौर के आधे रास्ते इंदौर के पास मांगलिया के समीप पहुंचे उस दौरान नाबालिक रोने लगी और कहा की घर जाना है, फिर वापस घर की और आ रहे थे, उसी दौरान साईं सिटी के लिए जा रहे कच्चे मार्ग पर ले गए जहां करीब दो घंटे बैठाकर रखा जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया, इस घटनाक्रम में आरोपी पति का सहयोग पत्नी ने भी किया था। वहीं नाबालिक ने शोर भी मचाया और वह भागकर पास में एक घर था वहां गई और घटना के बारे में जानकारी दी गई, नाबालिक के पैर में कांटे भी लगे हुए थे, जिसके बाद जानकारी थाने पर दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने पहुंचकर निरिक्षण कर रात को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

Comments