वीडियो : शहर पूरी तरह से रहा लॉकडाउन..भोपाल चौराहे पर निगम की टीम ने की चालानी कार्रवाई..

देवास। राज्य सरकार के आदेशनुसार आज रविवार होने के चलते पूरा शहर लॉकडाउन रहा। सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए लोग बाहर निकले शहर में सिर्फ शराब, डेयरी, मेडिकल की दुकानें चालू रही, बाकी सभी दुकानें शहर में बंद रही।

इसके साथ ही स्थानीय भोपाल चौराहे पर नगर निगम व पुलिस की टीम ने बगैर मास्क के घूम रहे लोगो पर चालानी कार्रवाई की गई। वही निगम के सफाई वाहन चालकों को बगैर मास्क में मिलने पर निगम स्वच्छता सुरक्षक ओमप्रकाश ने 100 रुपये का चालान काटकर कार्रवाई की।

Comments