आरोपी का पुलिस रिमाण्ड स्वीकार..
आरोपी का पुलिस रिमाण्ड स्वीकार
देवास/शाजापुर। श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी जयप्रकाश पिता मोहनलाल सेन उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 215 वार्ड क्रमांक 6 दरगाह के सामने टीला मोहल्ला शुजालपुर सिटी का पुलिस रिमाण्ड दिनांक 25/07/2020 तक का स्वीकार किया गया। थाना सलसलाई में आरोपी के विरूद्ध दर्ज षडयंत्रपूर्वक भोले-भाले लोगों को कम समय में धन दुगना करने का लालच देकर पैसा जमा कराने के मामले में थाना सलसलाई द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Comments