पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्रवाई..सिविल ड्रेस में कार्रवाई करना पड़ा मंहगा, कुछ जवान निलंबित, तो कुछ को किया लाइन अटेच

पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्रवाई..
सिविल ड्रेस में कार्रवाई करना पड़ा मंहगा, कुछ जवान निलंबित, तो कुछ को किया लाइन अटेच
विभागीय अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी :- पुलिस अधीक्षक
देवास। खातेगांव, कन्नौद और नेमावर क्षेत्र से लगातार रेत उत्खनन परिवहन के साथ पुलिस महकमे और इन अवैध कार्य करने वालो के बीच झड़पो की खबरों पर कप्तान ने खातेगांव थाना क्षेत्र के प्रधान आरक्षक कमलसिंह, आरक्षक-रजत, संजय ओर सोनू को सस्पेंड किया।
कार्रवाई करना पड़ा महंगा
        बताया गया है की 30 मई को बगैर सूचना दिए पुलिस जवानों ने सिविल ड्रेस में जाकर कहीं पर कार्रवाई की थी। ऐसी ही कार्रवाई हाल ही में कन्नौद के एसडीओपी ब्रजेश कुशवाह ओर उनके सहयोगियों पर हुए हमले पर कठोर कार्रवाई की जाकर सुनील जाट को लाइन भेजने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों और कार्यरत विभागीय अमले को सख्त लहजे में निर्देश दिए है कि भविष्य में सभी अनुशासन में रहकर कार्यवाही करें। कोई भी जवान अपने अधिकारी को बिना किसी पूर्व सूचना के सिविल ड्रेस में विभागीय कार्रवाई करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह रेत के अवैध कार्य में लिप्त लोगो की धरपकड़ और वसूली पर भी ध्यान केंद्रित कर उन्होंने निर्देश दिए है कि किसी भी प्रकार से क्षेत्र में अवैध धंधे न हो और अनधिकृत कार्रवाई न की जाए।
कन्नौद खातेगांव क्षेत्र रेत उत्खनन और परिवहन के लिए जाना जाता है यहां पर नर्मदा नदी से अवैध रेत निकालने का धंधा जोरो पर रहता है। इस प्रकार के अवैध कार्य को रुकने ओर बंद करने के लिए खनिज विभाग के साथ पुलिस की भी सक्रिय भूमिका रहती है।

Comments