बहला फुसलाकर लडक़ी को ले जाने वाले आरोपी का साथ देने वालों को न्यायालय ने भेजा जेल..
बहला फुसलाकर लडक़ी को ले जाने वाले आरोपी का साथ देने वालों को न्यायालय ने भेजा जेल
देवास/गुना। जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ में लडक़ी को भगाने में आरोपी की सहायता करने वाले सह आरोपी सरफराज पुत्र हनीफ खान और सोमल उर्फ सोमू पुत्र बरकत खान निवासीगण राधौगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ में पेश किया गया। फरियादिया ने अपने कथनों में बताया कि हातिम हुसैन उर्फ गोलू पुत्र बशीर खान निवासी मधुसूदनगढ़ बहला-फुसलाकर इंदौर ले गया और उसके साथ गलत काम किया था। एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादिया के पिता ने थाने में गुम इंसान रिपोर्ट लेख करायी थी और आरोपी हातिम पुत्र बसीर खान निवासी मधुसूदनगढ़ द्वारा अपनी लडक़ी को बहला फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर किया था। मामला थाना जामनेर का है।
Comments