सफाई पखवाड़े के तहत शहर में विशेष सफाई अभियान शुरू..
सफाई पखवाड़े के तहत शहर में विशेष सफाई अभियान शुरू
निगमायुक्त के कार्य की रहवासियों ने की प्रशंसा
देवास। निगम का सफाई पखवाड़ा व स्वच्छता अभियान 2021 की शुरूआत हुई है, जिसके चलते वार्ड के रहवासियों ने नगर निगम के इस कार्य की प्रशंसा की, साथ ही निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान की बढ़ाई भी की। वार्ड के रहवासियों ने कहा की इस तरह की सफाई से बिमारियां भी दूर रहेंगी। शहर के कई ऐसे वार्ड हैं जहां पर सफाई कार्य नियमित रूप से नहीं हो पा रहा था, वहां पर निगम की सफाई टीम ने पहुंचकर अभियान के तहत कार्य किया। इसके साथ ही पौधा रोपण भी वार्डों में निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है। रहवासियों ने आशा जताई है की इंदौर की तरह विशाल सिंह चौहान के नेतृव्य में उच्च अंक हांसिल करेगा। वहीं निगमायुक्त ने बताया की 12 जुलाई से शहर में पौधा रोपण भी प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें लगभग 35 से 40 संस्थाएं इस वृक्षापोण कार्य में सहभागी बनेगी।
Comments