आज हाईस्कूल का रिजल्ट हुआ घोषित, बालिकाओं ने मारी बाजी..

आज हाईस्कूल का रिजल्ट हुआ घोषित, बालिकाओं ने मारी बाजी
उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने प्रदेश में तीसरा, सातवां व नौंवा स्थान प्राप्त किया

देवास। आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित हुआ जिसके चलते जिले में तीसरा, सातवां, व नौंवा स्थान छात्राओं ने पाया है। जिसमें प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा उत्कृष्ट विद्यालय की है।
आज शिक्षा विभाग भोपाल ने हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित किया है। जिसके चलते देवास जिले के 8 छात्रों ने प्रदेश में तीसरा, सातवां व नौंवा स्थान प्राप्त किया है। इनमें देवास उत्कृष्ट विद्यालय के 1. युक्ता पिता राजू चौधरी ने प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है, युक्ता को 300 में से 299 अंक प्राप्त हुए हैं और प्रथम श्रेणी में पास हुई है। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय की 2. अंबिका पिता धर्मेन्द्र मिश्रा ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है, अंबिका को 300 में से 298 अंक प्राप्त हुए है। इसी तरह उत्कृट विद्यालय की 3. ईशा पिता मानसिंह सोलंकी को प्रदेश में सातवां स्थान मिला है, ईशा को 300 में से 297 अंक प्राप्त हुए हैं। इसी तरह उत्कृष्ट विद्यालय की 4. तनुश्री पिता दौलत सिंह सोलंकी को प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त हुआ है, तनुश्री को 300 में से 296 अंक हांसिल हुए हैं। उत्कृष्ट विद्यालय के 4. छात्र युवराज पिता आनंद सिंह गौड़ जिन्हें 300 में से 296 अंक प्राप्त हुए हैं। उत्कृष्ट विद्यालय के 5. प्रियांशु पिता नरेश विश्वकर्मा को 300 में से 296 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं नौंवे स्थान पर जिले के कन्नौद क्षेत्र की 6. विशाखा पिता दिलीप भारतीय को 300 में से 296 अंक हांसिल हुए हैं। इसी तरह 7. ग्राम राजौदा की भावना पिता माखन नागर को 300 में से 296 अंक हांसिल किए हैं। इसी के साथ जिले के 8. खातेगांव में अंजली पिता राजभवन गुर्जर ने प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। अंजली को 400 में से 394 अंक प्राप्त हुए हैं।

इसी के साथ करीब साढ़े 11 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in व mpresult.nic.in पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। 10 वीं परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है। इस बार 15 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी छात्रों के 300 में से 300 मार्क्स आए हैं। गौरतलब है की कोरोना संक्रमण के कारण इस बार दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 20 मार्च के बाद स्थगित कर दी गई थी। हालांकि, लॉकडाउन के बाद दसवीं के दो बचे हुए भाषा के पेपर निरस्त कर दिए गए। वहीं, बारहवीं की शेष परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच ली गईं। पहली बार ऐसा हुआ है, दसवीं की परीक्षा में साढ़े 11 लाख विद्यार्थी शामिल हुए।

Comments