आंगनवाड़ी कर्मचारी, कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए..
आंगनवाड़ी कर्मचारी, कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए..
विभिन्न मांगों के संबंध में आंगनवाडी कार्यकर्ताआ ने सांसद को दिया ज्ञापन
देवास। म.प्र. आंगनवाडी कार्यकर्ता व मिनी कार्यकर्ता व सहायिका संघ ने अखिल भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी महासंघ (सम्बद्ध भामसं) के राष्ट्रीय पदाधिकारी भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री सुरेंद्रम, संगठन प्रभारी जयंतीलाल, सुरेंद्र पांडे एवं राष्ट्रीय महामंत्री अंजली पटेल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा के नेतृत्व में सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय मध्यप्रदेश शासन ने जून 2018 में 5000 से बढ़ाकर 10000 कर दिया था इसके बाद प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 18 से 15 सो रुपए की बढ़ोतरी कार्यकर्ताओं को 1250 ऊपर मिनी एवं 750 सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की थी जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है। यह आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ घोर अन्याय अत: अक्टूबर 18 से एरियर सहित इसका भुगतान तत्काल किया जाए। आंगनवाड़ी कर्मचारी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। आंगनवाड़ी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत यह पेंशन ग्रेच्युटीज एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करावे। इस कठिन परिस्थितियों में हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ ने एक योद्धा के रूप में कार्य कर अपना योगदान दिया लेकिन 90 प्रतिशत महिला की जिम्मेदारी परिवार के पालन-पोषण उनके उपर है सबसे कम मानदेय मिलता है वह भी समय पर नहीं अप्रैल माह से अतिरिक्त मानदेय नहीं मिल रहा है।
1 तारीख को मानदेय जारी हो इस हेतु संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। मिनी कार्यकर्ता, कार्यकर्ता एवं सहायिका दोनों का कार्य करती हैं इन्हें प्रमुख कार्यकर्ता के रूप में नियुक्त किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को 15 वर्ष सेवा काल एवं योग्यता के आधार पर सत प्रतिशत सुपरवाइजर पद पर परपदोन्नत किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को उम्र भर का बंधन हटाकर वरीयता के आधार पर शत प्रतिशत पदोन्नत किया जाए। कोविड-19 में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही है आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि को एवं प्रमाण पत्र दिया जाए। इस अवसर पर जिलामंत्री रुकमणी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष स्नेहलता गौड़, जिला प्रभारी संजना परसाई एवं नगर अध्यक्ष रानीसिंह, जरीना खान आदि उपस्थित रही।
Comments