सब्जी बेच रहे व्यक्ति ने युवक को मारा चाकू

सब्जी बेच रहे व्यक्ति ने युवक को मारा चाकू
युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, सब्जी विक्रेता को पुलिस ने धरदबोचा

देवास। शहर के देवास मेटल कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति सब्जी लेने के लिए सिविल लाईन थाना क्षेत्र के राजाराम नगर में सब्जी के ठेले से सब्जी खरीद रहा था, इस बीच सब्जी बेचने वाले से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था जिसमें सब्जी विक्रेता ने युवक को आवेश में आकर चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद सब्जी विक्रेता वहां से फरार हो गया था। फिर भी पुलिस ने सक्रियता से उसे धरदबोचा। हमले में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक राजेश

      पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदायल सिंह ने बताया शाम को लगभग 4.30 बजे एक सब्जी बेचने वाला मनोहर पिता जानकीलाल सब्जी बेच रहा था, इस दौरान दो लडक़े आए सब्जी खरीदने को लेकर उनमें वाद विवाद हो गया। जिसमें मनोहर ने राजेश पिता कालूसिंह पंवार उम्र 23 वर्ष को चाकू से मार दिया जिसमें राजेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया की सब्जी विक्रेता को पुलिस ने पकड़ लिया है, और आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं जिला चिकित्सालय में डॉक्टर पाटीदार ने बताया की राजेश पिता कालूसिंह को उनके परिजन मृत अवस्था में लेकर आए थे। फिर भी जांच की गई थी जिसमें उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

Comments