प्रदेश में तीसरे नंबर पर आई युक्ता चौधरी को कलेक्टर ने बैठाया अपनी कुर्सी पर..
प्रदेश में तीसरे नंबर पर आई युक्ता चौधरी को कलेक्टर ने बैठाया अपनी कुर्सी पर
युक्ता चौधरी ने कहा : बड़े होकर कलेक्टर बनना चाहती हूं..
देवास। जिले के लिए बड़े गर्व की बात है की हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरे, पांचवे, सातवें के साथ नौंवे स्थान पर प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालय के साथ-साथ अंचल से भी बच्चों ने मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। आज कलेक्टर कार्यालय में सभी बच्चों का कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने सम्मान कर उनका मुंह मिठा कराया साथ ही प्रदेश में तीसरे नंबर पर आई छात्रा युक्ता चौधरी से चर्चा भी की, छात्रा युक्ता चौधरी ने बताया की वह बड़े होकर कलेक्टर बनना चाहती है इस आशा को देख कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने छात्रा युक्ता को कलेक्टर की कुर्सी पर बैठाया साथ ही कहा की सभी बच्चों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं साथ ही कहा की अपने नाम के साथ-साथ अपने स्कूल, शहर व देश का नाम रोशन करें।
कलेक्टर ने इन बच्चों को शिक्षित करने वाले सभी शिक्षकों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इन बच्चों का किया गया सम्मान
कलेक्टर चंन्द्रमौली शुक्ला ने उत्कृष्ट विद्यालय के युक्ता चौधरी, अंबिका मिश्रा, ईशा सोलंकी, प्रियांशु विश्वकर्मा, युवराज सिंह गौड़, तनुश्री सोलंकी के साथ-साथ जिले के छात्रों में अंजलि गौड़, खुशी सिंह, तनीशा बघेल, प्रणव भास्कर, सौरभ श्रीवास्तव, मयूर मालाकार का सम्मान किया गया।
Comments