प्राधिकरण के सेवायुक्तों को सातवें वेतनमान का लाभ देने पर बनी सहमति..
प्राधिकरण के सेवायुक्तों को सातवें वेतनमान का लाभ देने पर बनी सहमति
इंदौर की तर्ज पर मिनी सुपर कॉरिडोर बनाने की योजना बोर्ड की बैठक में हुई स्वीकृत
चामुण्डा कॉम्पलेक्स का होगा नवीनीकरण
देवास। आज लंबे अंतराल के बाद देवास विकास प्राधिकरण में बोर्ड की बैठक हुई जिसमें कई निर्णयों को पारित किया गया, साथ ही नगरी विकास एवं आवास विभाग भोपाल के आदेशानुसार प्राधिकरणों के सेवायुक्तों को मध्य प्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 (सातवां वेतनमान) का लाभ देने पर सहमति बनी, जिससे देवास विकास प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। इसके अलावा आने वाली योजनाओं के बारे में नगर निगम आयुक्त एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवास विकास प्राधिकरण विशाल सिंह चौहान ने पत्रकारों को अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होनें बताया की आने वाले समय में प्राधिकरण कार्यालय चामुण्डा कॉम्पलेक्स का नवीनीकरण होगा जिसका पत्रकार वार्ता के पूर्व कलेक्टर व प्राधिकरण अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक भी हुई थी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवास विकास प्राधिकरण विशाल सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया की जो दुकानें विक्रय नहीं हुई है उन्हें किराए पर दिया जाएगा। प्राधिकरण विक्रय संपत्ति की लिस्ट बनाकर पब्लिक डोमेन में डाला जाएगा, नए प्लान बनाकर प्राधिकरण के पास जो भी बजट है उसका उपयोग किया जाएगा। वहीं उन्होनें बताया की नगरी विकास एवं आवास विभाग भोपाल के आदेशानुसार प्राधिकरणों के सेवायुक्तों को मध्य प्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 (सातवां वेतनमान) का लाभ देने पर सहमति बनी, जिससे देवास विकास प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2019-20 का पुनरीक्षित एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट पारित करने के संबंध में निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही विजय नगर स्थित दुकानों, आवास नगर स्थित सार्वजनिक एवं अद्र्ध सार्वजनिक उपयोग के लिए कम्यूनिटी हॉल, मध्य प्रदेश विकास प्राधिकरणों की संपत्तियों का प्रबंधन तथा व्ययन नियम 2018 अनुसार देवास विकास प्राधिकरण की संपत्ति व्ययन के बारे में बताया। संपदा शाखा के विवादित प्रकरणों के निराकरण, स्थापना शाखा एवं न्यायालय प्रकरणों में विशेषज्ञ सलाहकार की सेवाएं लेने, पुनघर्नत्वीकरण योजना तैयार करने के लिए कंसल्टेंसी की नियुक्ति, नवीन योजनाओं को तैयार करने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति करने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में विद्युतीकरण कार्य करने के संबंध में अवगत कराया।
इसके साथ ही उन्होनें बताया की मिनी सुपर कॉरिडोर के मास्टर प्लान के बारे में बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई है, जिसके बारे में उन्होनें बताया की किस प्रकार से इसे बनाया जाएगा, जिसके चलते उन्होनें बताया की मिनी सुपर कॉरिडोर की लम्बाई 5.60 किलोमीटर होगी और चौडाई 45 मीटर होगी। मिनी सुपर कॉरिडोर के दोनों तरफ 150-150 मीटर तक प्राधिकरण द्वारा स्कीमें लाई जायेगी। मिनी सुपर कॉरिडोर के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा।
कई प्रस्तावों पर मिली बोर्ड की सहमति
इस मामले को लेकर प्राधिकरण सीईओ विशाल सिंह ने बताया की आज प्राधिकरण बोर्ड की बैठक हुई है, जिसमें बहुत सारे निर्णयों को पारित किया गया है। साथ ही मास्टर प्लान में डेवलपमेंट का प्रावधान रखा गया है जिसको लेकर देवास विकास प्राधिकरण में आज प्रस्ताव था जिसको लेकर प्राधिकरण बोर्ड ने सहमति दी है। इसके साथ ही नए सिरे देवास विकास प्राधिकरण के कामों को हम लोग आगे ले जाना चाह रहे हैं। वहीं सीईओ विशाल सिंह चौहान ने बताया की कर्मचारियों को 7 वें वेतनमान कमीशनकी स्वीकृति दी है, जिससे प्राधिकरण को निश्चित रूप से फायदा होगा।
Comments