आंगनवाडी महासंघ ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन..

आंगनवाडी महासंघ ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
देवास। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हाटपिपलिया दौरे के दौरान अखिल भारतीय आंगनवाड़ी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा एवं अन्य बहनों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की ज्वलंत समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया। शिवराज सिंह के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। मुख्यमंत्री जी के संज्ञान लाया गया कि जो 1500/-रू अक्टूबर 18 से नहीं मिले है उनका भुगतान व एरियर दिया जाए एवं अप्रैल माह से अतिरिक्त मानदेय आज दिनांक तक नहीं मिला है आदि समस्याओं पर चर्चा की। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ललित जाधव,लाडकुंवर राठौड़, चन्दुबाला गोलच्छा, प्रमीला ठाकुर, सुरक्षा जोशी आदि उपस्थित रहीं। महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा ने बताया कि 24 जुलाई को अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ (संबंध) भारतीय मजदूर संघ द्वारा देशभर में जिला स्तरीय आंदोलन कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Comments