पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया तो पति ने चाकू मार दिया..

पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया तो पति ने चाकू मार दिया
पत्नी की उपचार के दौरान हुई मौत, पति पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में उपचारत

देवास। पति का पत्नी के साथ शराब पीने की बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा की पति ने पत्नी पर चाकू से कई वार कर दिए। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। इधर पति ने घबराकर खुद को भी चाकू मार लिया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची दोनों पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जहां उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई। पति का उपचार अस्पताल में जारी है।


आज इटावा के त्रिलोक नगर में रहने वाले दीपक कदम पिता रमेश कदम का सुबह करीब 9 बजे शराब पीने की बात को लेकर अपनी पत्नी लीना कदम से विवाद हो गया था। बताया गया है की लीना कदम ने उसके पति दीपक को रोज-रोज शराब पीने के लिए मना किया था, लेकिन पति ने इस बात पर पत्नी से विवाद किया जिसमें पति ने आवेश में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें लीना बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं इस विवाद को देख इनका 11 वर्षीय बालक भी सहम गया था। इसी के साथ पति दीपक ने भी अपने आप को चाकू मार लिया था।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान दीपक की पत्नी लीना की मौत हो गई। वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया की दीपक श्रीजी फूड प्लांट मक्सी में काम करता है, दीपक कदम द्वारा शराब पीने की लत के कारण काम पर नही जाने की बात पर प्रतिदिन दीपक और उसकी पत्नी के बीच काफी विवाद होता रहता था। प्रतिदिन के इस विवाद को उसके 11 वर्ष के मासूम बालक द्वारा सुलह-समझौता कराया जाता था। आज भी सुबह करीब 9 व 9.30 के मध्य काम पर जाने एवं शराब पीने की बात पर दोनो पति-पत्नी का विवाद हो रहा था। जिसके परिणामस्वरूप दीपक कदम ने अपनी पत्नी लीना कदम की हत्या कर दी। उक्त घटना के संबंध में पुलिस थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक-305/2020 धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है विवेचना जारी है।

Comments