बीमा हॉस्पिटल के बाद आज जिला चिकित्सालय में एसडीएम ने किया औचक निरिक्षण..
बीमा हॉस्पिटल के बाद आज जिला चिकित्सालय में एसडीएम ने किया औचक निरिक्षण
अस्पताल परिसर में गंदगी को देख जताई नाराजगी, होटल पर गुटखा पाऊच जब्त कर चालानी कार्रवाई
देवास। जिला अस्पताल में आज एसडीएम प्रदीप सोनी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां जिला अस्पताल परिसर में होटल पर गुटखा पाऊच मिले जिस पर नगर निगम की टीम को बुलाकर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई और पाऊच जब्त किए गए। अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को लेकर एसडीएम ने नराजगी जताई साथ ही तत्काल सफाई कर्मियों को बुलाकर झाडू लगावाई और गंदगी को साफ कराया गया।
कल बीमा हॉस्पिटल में एसडीएम प्रदीप सोनी और नायब तहसीलदार पूनम तौमर ने औचक निरिक्षण किया था। जहां अव्यवस्थाओं को देख एसडीएम ने नाराजगी जताई थी। इसके साथ ही बाथरूम में गंदगी को देख मौके पर सफाई करवाई गई थी। आज जिला चिकित्सालय में एसडीएम ने औचक निरिक्षण किया जहां अस्पताल प्रबंधन के साथ परिसर के हालात का जायजा लिया गया।
परिसर में ही गंदगी और नालियों पर फर्सी ढंकी नहीं होने से नाराजगी जताई थी। वहीं जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित होने वाली होटल पर भी निरिक्षण किया गया जहां गुटखा पाऊच भी होटल संचालक के द्वारा बेचे जा रहे थे, उन्हें तत्काल जब्त कर निगम की टीम को बुलाया गया जिस पर स्वास्थ्य निरिक्षिक हरेन्द्र सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और तत्काल चालानी कार्रवाई की गई। अस्पताल में गंदगी रहती है इसकी शिकायत उन्हें लगातार मिल रही थी जिसको लेकर आज उन्होनें निरीक्षण कर अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को साफ भी करवाया था।
Comments