काम नहीं तो वोट नहीं.. हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणवासी पूर्व विधायक की कार्यशैली से नाराज..

काम नहीं तो वोट नहीं..
हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणवासी पूर्व विधायक की कार्यशैली से नाराज
देवास अपडेट की पहली कड़ी..

 

देवास। आगामी दिनों में हाटपिपल्या विधानसभा सीट पर चुनाव होना है, जिसको लेकर पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने अपनी दूसरी पारी की तैयारी कर ली है लेकिन क्षेत्र के लोग इनकी कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है जिसको लेकर लोगों का कहना है की काम नहीं तो वोट नहीं। क्षेत्र के हालातों का जायजा लेने के लिए देवास अपडेट की टीम ग्राम कुमारिया पहुंची जहां देखा की एक ब्रिज जो गत वर्ष हुई बारिश के बाद टूट गया था, जिसको ठीक कराने के लिए किसानों ने तत्कालीन विधायक मनोज चौधरी को कहा था लेकिन मनोज चौधरी ने किसानों की बात सुन कर सुनी-अनसुनी कर दी, ग्रामीणों ने बताया की पुल टूटने से आसपास लगे खेतों में बारिश के दौरान पानी भर जाता है जिससे किसानों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है की गत वर्ष हुई बारिश के दौरान भी पानी भर जाने से किसानों की फसलें डूब गई थी, और किसानों ने मुआवजे को लेकर विधायक मनोज चौधरी से चर्चा भी की थी, लेकिन मनोज चौधरी ने किसानों की बात को सुनी-अनसुनी कर छोड़ दिया था। जिसके बाद अब किसान वर्ग अपनी और से नाराजगी बनाए हुए है। वहीं कृषकों ने बताया की यहां कुछ भूमाफियाओं ने भी कब्जा जमाकर रखा है, जिसके चलते किसानों को खेती करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

Comments