आरोपी का साथ देने वाले सहआरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल..

आरोपी का साथ देने वाले सहआरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
देवास/गुना। घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का साथ देने वाले सहआरोपी अमित साहू को न्यायालय आरोन में आरोन पुलिस द्वारा पेश किया गया जहां से अमित साहू को जेल भेज दिया तथा मुख्य आरोपी ऋषभ रघुवंशी अभी फरार है। शासन का पक्ष रखने वाले एडीपीओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि फरियादिया के पति काम करने गए थे और उसके लडक़े बाजार घूमने गए रात करीब 9.30 बजे की बात है एक अनजान लडक़ा जब घर में कोई नहीं था घुस आया और उसके साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा तथा एक लडक़ा बाहर खड़ा था तभी उसका बड़ा लडक़ा वापस आया और उसने घर में घुसे लडक़े को पहचान लिया जिसका नाम ऋषभ रघुवंशी बताया और बाहर खड़े लडक़े का नाम अमित साहू बताया उक्त दोनों लोग भाग गए।

Comments