निगम सफाई पखवाड़े के अंतर्गत शहर में कर रहा युद्ध स्तर पर सफाई..
निगम सफाई पखवाड़े के अंतर्गत शहर में कर रहा युद्ध स्तर पर सफाई
देवास। शहर में वर्षाकाल में मौसमी बिमारियो की रोकथाम एवं जलजमाव जैसी स्थिती उत्पन्न न हो इस हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर सफाई पखवाड़े अंतर्गत विशेष सफाई अभियान निगम द्वारा युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।
जिसमें निगम सफाई मित्रो द्वारा सतत रूप से नाला, नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसी प्रकार बड़े नाले की सफाई भी निगम द्वारा जेसीबी मशीन से करवाई जाकर उससे निकलने वाली गाद व कचरे को भी तत्काल उठवाया जा रहा है।
जिससे नागरिको को वर्षा के पानी की निकासी में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो व गाद एवं कचरे से होने वाले संक्रमण से भी बचाव हो सके। इसी कडी मे शहर के प्रमुख मार्गो व गलियो में झाडू लगाई जाकर सफाई मित्रो द्वारा सफाई की जा रही है। निगम द्वारा शहर में गाजर घास की कटाई भी सतत रूप से करवाई जा रही है।
Comments