नीलगाय बेचने वाले आरोपी को जेल भेजा..

नीलगाय बेचने वाले आरोपी को जेल भेजा
देवास। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि दिनांक 18.07.2020 को बीट के कक्ष क्रमांक 300 में अतिक्रमित भूमि जिस पर भागीरथ पिता मोजीराम का कब्जा है उसके बगल में डालचंद पिता शेरू का कब्जा है। डालचंद के द्वारा मादा नीलगाय उम्र 2 वर्ष को डालचंद द्वारा बेचकर अपने गाड़ी बैल में रखते हुए भागीरथ ने देखा उक्त नीलगाय को देखने से यह प्रतीत होता है कि उसको बिजली का करंट लगा है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जहां शासन की ओर से एडीपीओ रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आपत्ति का विरोध कर आरोपी को जेल भेजा गया।

Comments