संस्था शिवोहम ने मुखर्जी एवं आजाद की प्रतिमा का किया रंग रोगन..

संस्था शिवोहम ने मुखर्जी एवं आजाद की प्रतिमा का किया रंग रोगन
देवास। संस्था शिवोहम के तत्वाधान में (तीसरे वर्ष) भी संस्था संयोजक जितेंद्र जायसवाल ने दो विधान दो निशान दो प्रधान का मुखर विरोध करने वाले श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी (मुखर्जी नगर) एवं देश पर अपनी प्राणों की आहुति देने वाले पंडित चंद्रशेखर आजाद (एमजी हॉस्पिटल) की प्रतिमा का रंग रोगन किया संस्था शिवोहम हमेशा जयंती के पूर्व ही रंग रोगन करती आ रही है, लेकिन कोरोना काल के कारण स्थिति परिस्थिति ऐसी बनी की जयंती के पश्चात रंग रोगन किया यह प्रण फिर दोहराता हूं कि जीवन पर्यंत महापुरुषों की प्रतिमाओं का रंग रोगन करते रहेंगे।

Comments