अवैध रूप से शराब का निर्माण करने वाले दो स्थानों पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई..
अवैध रूप से शराब का निर्माण करने वाले दो स्थानों पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
देवास। जिले में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांगर को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं तो उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिन्होनें आज 23 जुलाई को आबकारी वृत सोनकच्छ में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन के संदिग्ध स्थलों पर कार्रवाई की। जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 7 प्रकरण कायम किए गए।
जिसमें 11000 लीटर महुआ लुहान, 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कि गई, आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह, प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, गोपाल सिंह जमीदार, आरक्षक गोविंद बड़ावडिया, दीपक टटवादे, अशोक सेन, राजेश जोशी एवं संगीता यादव आदि का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इसी तारतम्य में सर्किल देवास अ में आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा एवं टीम ने कार्यवाही के 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 130 पाव देशी मदिरा प्लेन 50 पाव देशी मंदिर मशाल और 5 पाव विदेशी मदिरा के जब्त के कुल 6 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)के तहत कायम किया कार्यवाही में विष्णु क्लोसिया मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक दीपक अरविंद एवं नितिन शामिल रहे।
Comments