मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को जेल भेजा..

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को जेल भेजा
देवास। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी ग्राम बड़ी बरछा में खेती है दिनांक 21.07.2020 को मैं मेरी हीरो होण्डा स्पलेंडर प्लस क्रमांक एमपी 47 एमसी 8854 से अपने खेत के लिए सोयाबीन में दवाई देने के लिए था। मेरी उक्त मोटर सायकल को लॉक करके रोड पर रामभरोस के खेत के पास खड़ी करके गया था करीब 11 बजे दवाई देने के बाद जब के बाद जब मैं वापस उक्त मोटर सायकल लेने आया तो मोटर सायकल वहां पर नहीं थी मोटर सायकल का लॉक वही पर टूटा पड़ा हुआ था मैंने मोटर सायकल की तलाश आसपास की तो वह कहीं नहीं मिली। मोटर सायकल कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है मुझे शंका है कि मेरी मोटर सायकल मेरे गांॅव के गोलू पिता भेरू सिंह बलाई ले गया है क्योकि जब मैं मोटर सायकल रखकर गया था तब रामभरोस के खेत के पास रोड़ पर गोलू वहां घुम रहा था आरोपी गोलू पिता भेरूलाल जाति बलाई निवासी बड़ी बरछा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जहां शासन की ओर से एडीपीओ रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आपत्ति का विरोध कर आरोपी को जेल भेजा गया।

Comments