शराब की लत इतनी की मारपीट पर उतारू हो गया, न्यायालय ने किया सलाखों के पीछे..
शराब की लत इतनी की मारपीट पर उतारू हो गया, न्यायालय ने किया सलाखों के पीछे
देवास/गुना। न्यायालय राधौगढ़ में शराब के लिये पैसे न देने पर मारपीट करने वाले आरोपी शब्बीर उर्फ गदर निवासी बरवटपुरा राधौगढ़ को पुलिस ने पेश किया। शासन का पक्ष रखने वाले एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी रज्जाक पुत्र जुम्मन खांन निवासी कटरा मोहल्ला राधौगढ़ दिनांक 23/07/2020 के शाम करीबन 7 बजे सब्जी मंडी जा रहा था शमशान घाट के पास पहुंचा तो शब्बीर उसका रास्ता रोककर उससे शराब के लिये 100 रूपये मांगने लगा उसने देने से मना किया तो बोला तू मुझे जानता नहीं हैं मैं राधौगढ़ का दादा हूं और लात घूसों से मारपीट करने लगा जिससे मेरे शरीर में जगह-जगह चोटे आयी मामला राधौगढ़ थाने का है।
Comments