चंदन के पेड़ चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त..

चंदन के पेड़ चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
देवास/शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा आरोपी फकरूउददीन पिता बाबुखां उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बड़बेली थाना कालापीपल का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित संजय मोरे अति डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 19/07/2020 की शाम करीब 4 बजे फरियादी जीवनसिंह मीणा अपने खेत पर गया तो देखा की कुएं के पास खेत की मेड पर लगा एक चंदन का पेड कोई अज्ञात बदमाश काटकर चुराकर ले गया। उसके उपर की डाली के पत्ते कटे पड़े थे। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना कालापीपल पर की। अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

Comments