अवैध शराब का विक्रय कर रहे लोगों पर आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी..

अवैध शराब का विक्रय कर रहे लोगों पर आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी
जिले के 5 स्थानों से 5 लाख रूपए का माल बरामद, कुछ आरोपी फरार, कुछ धराए
देवास। जिले के कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में टीम गठित की जिसने आज 24 जुलाई को आबकारी वृत बागली में विभिन्न स्थानों जिसमें करनावद, हाटपिपल्या, ग्राम देवगढ़, टप्पा, एवं गलतया में संदिग्ध स्थलों पर कार्रवाई की गई

    जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 10 प्रकरण कायम किए गए, कार्यवाही में कुछ आरोपीयो को गिरफ्तार किया और, कुछ लोग टीम को देखकर फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है, कार्यवाही में 9500 लीटर महुआ लाहान एवं 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कि गई, जिसकी किमत लगभग 5 लाख रू है, आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डीपी सिंह, आरक्षक अशोक सेन, गोविंद बडावदिया, दिपक टटवाड़े एवं संगीता यादव आदि का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

Comments