चोरी छुपे घर में घुसने वाले आरोपी की जमानत निरस्त..

चोरी छुपे घर में घुसने वाले आरोपी की जमानत निरस्त
देवास/गुना। रात को चोरी से घर में घुसने वाले आरोपी ब्रजेश प्रजापत ने जेएमएफसी न्यायालय आरोन में जमानत के लिये आवेदन पेश किया जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। एडीपीओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि फरियादी दिनेश जैन दिनांक 24/07/2020 को परिवार के अन्य सदस्य के साथ रात को खाना खाकर सो गये थे रात करीब 4 बजे एक आदमी मेरे पड़ोस के मनीष जैन के निर्माणधीन मकान के रास्ते से मेरे घर की दूसरी मंजिल पर लगी कांच की खिडक़ी को खोलकर कमरे में कूदा, कूदने की आवाज सुनते ही मेरी बहु व भतीजी जाग गये जिन्होने आवाज लगाकर मेरे लडक़े व भतीजे को जगाया उस आदमी को पकडऩे की कोशिश की तो उस आदमी ने बहू का गला दबाकर धक्का दे गया और उसी रास्ते से भागने लगा मैं उसे पकडऩे के लिये भागा तो उसने पत्थर उठाकर मारा जिससे मेरे सिर में चोट आयी। मामला थाना आरोन का है।

Comments