पुलिस अधीक्षक ने लोगों को मास्क पहनने के लिए किया जागरूक..
पुलिस अधीक्षक ने लोगों को मास्क पहनने के लिए किया जागरूक
मास्क नहीं पहने दिखे लोगों पर हुई चालानी कार्रवाई
देवास। लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। आज सुबह एसडीएम प्रदीप सोनी ने मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई की थी, वहीं शाम को पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह ने स्थानीय सयाजी द्वार पर मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया साथ ही जिन्होनें मास्क नहीं पहने थे उन्हें मास्क भी खुद पुलिस अधीक्षक ने भी पहनाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा की इस प्रकार की मुहिम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाई गई है, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही कई लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। इस दौरान पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर, कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी सहित अन्य बल मौजूद था।
Comments