कोई भी भूखा ना सोये यह जिम्मेदारी स्वयं सेवक ने संभाली : डॉ सुब्बाराव

कोई भी भूखा ना सोये यह जिम्मेदारी स्वयं सेवक ने संभाली : डॉ सुब्बाराव
रायुयो की जूम एप्प पर हुई राज्यस्तरीय बैठक
आओ लड़े बहुत बड़ी ये जिम्मेदारी..करुणाई पर आई अभी नहीं जो आगे आए वो कैसी तरुणाई
देवास। परिस्थिति कैसी भी हो हर परिस्थिति में एनवाईपी के युवा आगे गरीब लोगों के लघु उद्योग खोलने में जैसे पापड़ बनाना, अगरबत्ती बनाना, मोमबत्ती बनाना, सिलाई मशीन सिखाना आदि में स्वयंसेवक सहायता करें आए यह बात राष्ट्रीय युवा योजना इकाई मध्यप्रदेश की राज्य स्तरीय ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग में राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डॉ एसएन सुब्बाराव भाई जी द्वारा कही गई।

      डॉ महेंद्र नागर रायुयो ट्रस्टी ने कहा कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में स्वयंसेवक द्वारा किए रक्तदान, मास्क, वितरण, सैनिटाइजर छिडक़ाव, ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग पर स्लोगन, निबंध, भाषण प्रतियोगिता किये गए कार्य यह गर्व की बात है बैठक के प्रारंभ में सर्वधर्म प्रार्थना हुई जिसमें मध्यप्रदेश के 30 जिलों के 95 स्वयंसेवकों ने भागीदारी की बैठक में रणसिंह जी परमार सचिव रायुयो, राहुल सिंह परिहार रासेयो, संजय राय नई दिल्ली, धर्मेन्द्र कुमार रायुयो दिल्ली, अक्षय जोशी, शीतल जैन, गांधी आश्रमजौरा, प्रदीप बाल्मीकि संचालन गणेश धोटे समन्वयक रायुयो इकाई बैतूल ने किया। उक्त जानकारी रायुयो इकाई देवास की महिला दल प्रभारी पूजा जोशी दी। आभार नीकिता श्रीनाथ द्वारा माना गया।

Comments