एसडीएम व नायब तहसीलदार ने बीमा अस्पताल का किया औचक निरिक्षण..

एसडीएम व नायब तहसीलदार ने बीमा अस्पताल का किया औचक निरिक्षण
गंदगी और अव्यवस्था देख एसडीएम ने मौजूद कर्मचारियों को लगाई फटकार

 

देवास। आज एसडीएम व नायब तहसीलदार ने उज्जैन रोड़ स्थित बीमा हॉस्पिटल औचक निरिक्षण किया। जहां अव्यवस्था देख एसडीएम ने नाराजगी जताई साथ ही गंदगी को देख उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश हॉस्पिटल प्रबंधन टीम को दिए गए। इसके साथ ही अस्पताल में का लेख जोखा भी देखा गया, वहीं मौजूद मरीजों से चर्चा भी की गई।


       मामले को लेकर एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया की एक मरीज के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके चलते अस्पताल का निरिक्षण किया गया था। यहां पर पाया की गंदगी के सारथ-साथ अव्यवस्थाएं यहां पर बनी हुई है, जिसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां तक की फर्नीचर से लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं दिखाई दी है। वहीं देखा गया है की यहां मौजूद सफाई कर्मी भी काम नहीं कर रहे हैं, तो इनकी पूरी रिपोर्ट बनाकर इन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल के दूसरे कर्मचारी व अधिकारी है जो कार्य नहीं कर पा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी। वहीं बताया गया है की एंबुलेंस न होने की दशा में वाहन चालक घर पर बैठकर मासिक वेतन भी ले रहे हैं, जिस पर एसडीएम ने कहा है की उन पर भी निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उनका वेतन भी रोका जाएगा। वहीं पूरे अस्पताल में पान के पीक थूककर लोगों ने पूरी दिवारें गंदी कर रखी थी, जिसे देख भी एसडीएम ने नाराजगी जताई। 


तुम स्वीपर हो.. लगते नहीं
        बीमा अस्पताल में एसडीएम ने जब शौचालय की स्थिति का जायजा लिया तो मौजूद डाक्टर व प्रबंधन टीम को फटकार लगाते हुए कहा की ऐसे कैसे सफाई कार्य किया जा रहा है। वहीं जब स्वीपर को बुलाया गया तो उसके प्रेसबंद कपड़ो को देख एसडीएम सोनी ने पूछा की तुम स्वीपर हो, लगते ही नहीं.. वहीं उसे कहा की बाथरूम में गंदगी इस तरह से हो रही है मानो पिछले 4 महिने से सफाई ही नहीं की गई है। यह सफाई करना तुम्हारी जिम्मेदारी है ना, और स्वीपर को कहा की झाडू लाकर अभी तत्काल यहां की सफाई करो।

Comments