आज से प्रांरभ हुआ नगर निगम का विशेष सफाई पखवाड़ा..

आज से प्रांरभ हुआ नगर निगम का विशेष सफाई पखवाड़ा
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी आज से हुई शुरू, अबकी बार ऊपर की छलांग लगाएं :- आयुक्त

देवास। नगर निगम द्वारा वर्षाकाल के मद्देनजर शहर मे की जा रही सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में वार्डवार विशेष सफाई पखवाड़ा चलाया जाना प्रारंभ किया है। जिसका शुभारंभ मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें निगम द्वारा वर्षाकाल में शहर के निचले स्तरो पर जलजमाव जैसी समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु बडे नालो, नालियो चेंबरो की व्यापक स्तर पर सफाई करवाई जाकर प्रमुख मार्गो पर झाडू लगवाई जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जावेगा। आयुक्त ने बताया कि सम्पूर्ण शहर की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु हर वार्ड में निगम द्वारा विशेष सफाई पखवाड़े अन्तर्गत रात्रीकालीन सफाई अभियान भी प्रारंभ किया गया है।

आयुक्त ने बताया कि शहर के वार्डो में बड़े नालो की सफाई पखवाड़े अन्तर्गत विशेष रूप से करवाई जाकर उससे निकलने वाली गाद को उठवाये जाने का कार्य भी प्रतिदिन किया जावेगा। शहर में रात्रीकालीन सफाई से शहर के आम नागरिको व व्यापारियो को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसी को मद्देनजर रखते हुये सफाई पखवाड़े अन्तर्गत रात्रीकालीन सफाई विशेष रूप से करवाई जावेगी। आयुक्त ने आगे बताया कि निगम के सफाई मित्रो को सफाई उपकरण उपलब्ध कराये गये है। जिससे सफाई कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो। वहीं निगमायुग्क्त विशाल सिंह चौहान ने बताया की आने वाला स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होनें बताया की पिछली बार जहां देश में नंबर 10 पर आए थे, अब आने वाले वर्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान और ऊंचे नंबर पर आए ऐसा कयास लेकर कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होनें बताया की सफाई पखवाड़ा प्रतिदिन 10 वार्डों में होगा।

Comments