न्यायालय ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को जेल, दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा..

न्यायालय ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को जेल, दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा
देवास/शाजापुर। शाजापुर न्यायालय ने आज अलग-अलग प्रकरणों की सुनवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है, वहीं एक प्रकरण में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामलों को लेकर जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने एडीओपी शाजापुर ने बताया की मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा है, वहीं एक लंबित मामाले में स्थाई वारंटी को जेल भेजा गया है। इसी तरह गौवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो आरोपियों को न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेजा है।
मारपीट कर लूट करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल
      सुरेश कुमार नरगावे एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, फरियादी मोहन पिता नारायण सिंह के साथ मारपीट एवं लूट करने वाले आरोपीगण रूपसिंह उर्फ सानू पिता भरतरी मेवाड़ा, उम्र 22 वर्ष एवं कार्तिक उर्फ शुभम पिता रामेश्वर मेवाड़ा, उम्र 20 वर्ष निवासीगण हाजीपुर, थाना सारंगपुर को न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आज दिनांक 28/07/2020 को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।
स्थाई वारंटी को जेल भेजा
      शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी संजीव कुमार पालीवाल, शाजापुर द्वारा आरोपी गोपाल पिता मांगीलाल फूलमाली, नि. खतिया मोहल्ला, सारंगपुर जिला राजगढ़ का जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 11 घ पशु कू्ररता का मामला न्यायालय में लंबित है। आरोपी के विरुद्ध दिनांक 06-08-2019 को न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली शाजापुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।
गौवंश अवैध रूप से परिवहन करने वाले आरोपीगण पुलिस रिमांड पर
शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाजापुर द्वारा आरोपी खुर्शीद पिता गुलाब मोहम्मद, उम्र 22 वर्ष , नि. इस्लामपुरा जिला टोंक राजस्थान (2) मुजाहिद पिता इब्राहिम, उम्र 22 वर्ष नि. इस्लामपुरा जिला टोंक राजस्थान, का दो दिन का पुलिस रिमाण्ड स्वीकार किया गया। गौवंश अवैध रूप से परिवहन करने वाले आरोपीगण के विरूद्ध थाना कोतवाली पर पदस्थ एसआई अरविंद सिंह तौमर द्वारा थाना कोतवाली शाजापुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा पुलिस रिमांड स्वीकार किया गया।

Comments