जिले में 34 तो शहर में 18 इंच से अधिक वर्षा दर्ज..
जिले में 34 तो शहर में 18 इंच से अधिक वर्षा दर्ज
सबसे अधिक खातेगांव में 47 इंच वर्षा दर्ज, 24 घंटे में 6.5 इंच वर्षा दर्ज, कलेक्टर ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखने के दिए निर्देश
देवास। जारी मानसून सत्र में 22 अगस्त की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 855.51 मिलीमीटर करीब 34 इंच वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 481 मिलीमीटर 18 इंच से अधिक, टोंकखुर्द में 622 मिलीमीटर 24 इंच से अधिक, सोनकच्छ में 1064 मिलीमीटर 41 इंच से अधिक, हाटपीपल्या में 1049 मिलीमीटर 41 इंच से अधिक, बागली में 877 मिलीमीटर 34 इंच से अधिक, उदयनगर में 1073.60 मिलीमीटर 42 इंच से अधिक, कन्नौद में 717 मिलीमीटर 28 इंच से अधिक, सतवास में 605 मिलीमीटर 23 इंच से अधिक, तथा खातेगांव में 1211 मिमी 47 इंच से अधिक औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
पिछले 24 घंटे में 6.5 इंच औसत वर्षा दर्ज
पिछले 24 घंटे में देवास में 93 मिलीमीटर 3 इंच से अधिक, टोंकखुर्द में 165 मिलीमीटर 6 इंच से अधिक, सोनकच्छ में 162 मिलीमीटर 6 इंच से अधिक, हाटपीपल्या में 270 मिलीमीटर 10 इंच से अधिक, बागली में 160 मिलीमीटर 6 इंच से अधिक, उदयनगर में 181.44 मिलीमीटर 7 इंच से अधिक, कन्नौद में 108 मिलीमीटर 4 इंच से अधिक, सतवास में 136 5 इंच से अधिक तथा खातेगांव में 232 मिमी 9 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई।
कलेक्टर ने अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिले सभी एसडीएम, तहसीलदार और रेवेन्यू अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतत मॉनिटरिंग जारी रखें। बाढ़ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए है। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि जिले में कल से लगातार बारिश हो रही, इससे शहर एवं ग्रामीण अंचल में भी बारिश का असर है। प्रशासन सतत सक्रिय हैं तथा सभी एसडीएम, तहसीलदार, नगरनिगम, पुलिस विभाग का अमला भी सक्रिय हैं। उन्होंने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
Comments