भवन हादसे के बाद : मुख्यमंत्री ने की मृतक के परिजन को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा..

भवन हादसे के बाद : मुख्यमंत्री ने की मृतक के परिजन को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा
कलेक्टर ने जारी किये आर्थिक सहायता स्वीकृति के आदेश
देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास में स्टेशन रोड स्थित मकान गिरने की दुर्घटना होने से शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने आर्थिक सहायता स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये है। जारी आदेशनुसार मकान गिरने से आहिल राजा पिता आदिल शेख उम्र 2 वर्ष तथा सिमरन पिता फिरोज खां उम्र 23 वर्ष की मृत्यु होने पर निकटम वारिस को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 की कण्डिका (तीन) के प्रावधानों के तहत पक्का मकान पूर्ण रूप से नष्ट होने पर 95 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीाकृत की है। इसके अलावा कण्डिका (चार)-1 के प्रावधानो के तहत दैनिक उपयोग के कपडे एवं बर्तनों के लिए 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी अलग से स्वीकृत की गई है।

Comments