जिले में अब तक 43 इंच से अधिक वर्षा दर्ज, 24 घंटे में 5.5 इंच से अधिक वर्षा दर्ज हुई..

जिले में अब तक 43 इंच से अधिक वर्षा दर्ज, 24 घंटे में 5.5 इंच से अधिक वर्षा दर्ज हुई
अब तक खातेगांव में 60 इंच से अधिक वर्षा दर्ज, खातेगांव क्षेत्र में 24 घंटे में हुई 7 इंच वर्षा
देवास। जारी मानसून सत्र में 30 अगस्त की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 1105.11 मिलीमीटर वर्षा जो लगभग 43 इंच से अधिक दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 705 मिलीमीटर 27 इंच से अधिक, टोंकखुर्द में 928 मिलीमीटर 36 इंच से अधिक, सोनकच्छ में 1406 मिलीमीटर 55 इंच से अधिक, हाटपीपल्या में 1352 मिलीमीटर 53 इंच से अधिक, बागली में 1044 मिलीमीटर 41 इंच से अधिक, उदयनगर में 1213 मिलीमीटर 47 इंच से अधिक, कन्नौद में 986 मिलीमीटर 38 इंच से अधिक, सतवास में 772 मिलीमीटर 30 इंच से अधिक, खातेगांव में 1540 मिमी 60 इंच से अधिक औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

 

      पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 147.29 मिमी 5.5 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई, जिसमें देवास में 124 मिलीमीटर 4 इंच से अधिक, टोंकखुर्द में 186 मिलीमीटर 7 इंच से अधिक, सोनकच्छ में 208 मिलीमीटर 8 इंच से अधिक, हाटपीपल्या में 192 मिलीमीटर 7 इंच से अधिक, बागली में 78 मिलीमीटर 3 इंच से अधिक, उदयनगर में 75 मिलीमीटर लगभग 3 इंच, कन्नौद में 171 मिलीमीटर 6 इंच से अधिक, सतवास में 94 मिलीमीटर 3 इंचे से अधिक, खातेगांव में 197 मिमी 7 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

Comments