नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान से 8 फिट ऊपर..

नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान से 8 फिट ऊपर
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया जा रहा
देवास। मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर में एक बार फिर पानी ही पानी हो गया। नर्मदा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है बताया गया है कि पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में नर्मदा के सभी तट जलमग्न हो गए हैं। इस कारण प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार राधा महंत, नेमावर सीएमओ हरिओम कचोले, थाना प्रभारी नीता मैडम एवं नगर परिषद का अमला राजस्व विभाग का अमला खातेगांव, नेमावर नगर परिषद का अमला व्यवस्थाओं में जुटा है। एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि नेमावर के वार्ड क्रमांक 13-14 एवं हनुमान टेकरी से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।

 

 

वहीं जैन मंदिर के पहले गंजनपुर में सुरक्षा की दृष्टि से 50 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए नेमावर एवं खातेगांव नगर परिषद का अमला ट्रेक्टर टाली इत्यादि से सामग्रियां सुरक्षित स्थान पर पहुंचाई जा रही है। लगातार नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है नेमावर में अलर्ट घोषित कर दिया गया माइक से लोगों को पल-पल की घटना से अवगत कराया जा रहा है। सतर्कता और सुरक्षा की दृष्टि से जिन क्षेत्रों में पानी पहुंचता है उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्कूल एवं धर्मशाला में पहुंचाया जा रहा है। राजौर में भी मां नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जामनेर नदी का जलस्तर भी बड़ा दुलवा पुल पर जामनेर का पानी ऊपर आ गया जामनेर दुलवा मार्ग बंद हो चुका है।

Comments