ऐसा कैसा सीवरेज कार्य..मार्ग नहीं बनने से कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरे, हुई जनहानी..
ऐसा कैसा सीवरेज कार्य..
मार्ग नहीं बनने से कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरे, हुई जनहानी
बारिश के दौरान हो जाता है किचड़, सीवरेज कार्य के बाद से अधर में मार्ग निर्माण
देवास। बारिश का मौसम आते ही शहर की कई कालोनियों में गंदगी और किचड़ की समस्या बन जाती है, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में कई कालोनियों व मोहल्लों में सडक़ मार्ग जर्जर होने के कारण लोगों को इन दिनों कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है की शहर में सीवरेज कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है लेकिन उक्त कार्य के लिए सडक़ो पर खोदे गए गड्डों को दुरस्त कराने का कार्य अब तक अधर में है। ऐसा ही एक क्षेत्र शहर के बीच है जो आनंदऋषि नगर से अमृत नगर खाटूश्याम मंदिर पहुंच मार्ग है, बताया गया है की सीवरेज योजना में की गई खुदाई के बाद इस मार्ग का दुरूस्तीकरण अब तक नहीं हो पाया है, जबकि क्षेत्र के रहवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम व जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है। किंतु दुर्भाग्य है की इस मार्ग का दुरूस्तीकरण अब तक नहीं हो पाया जिसके कारण कई बार जनहानी भी हो चुकी है।
जबकि शहर में प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में प्रतिदिन दर्शन करने के लिए दर्शनार्थी आते हैं, लेकिन बारिश के दौरान गड्डों से पटी सडक़ पर जलजमाव हो जाता है जिसके कारण मंदिर में दर्शनार्थियों को आने-जाने में काफी दुविधाएं होती है। इस मार्ग के दुरूस्तीकरण के लिए क्षेत्र के गोपाल अग्रवाल ने कई बार जिला प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया, लेकिन दुर्भाग्य है की इस मार्ग का कार्य अब तक आरंभ नहीं हो सका। इसी के चलते पुन: 13 अगस्त को एक बार और गोपाल अग्रवाल ने मार्ग के दुरूस्तीकरण को लेकर एक आवेदन कलेक्टर के नाम दिया है।
यह दिया आवेदन
गोपाल अग्रवाल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नगर पालिक निगम आयुक्त की और सूचनार्थ करते हुए कलेक्टर के नाम आवेदन दिया है जिसमें उन्होनें अवगत कराया की आनंदऋषि नगर से अमृत नगर खाटूश्याम मंदिर पहुंच मार्ग की हालत बारिश एवं सीवरेज के वजह से काफी खराब हालत हो गई है जिसकी वजह से कई बार दोपहिया वाहन एवं पैदल चलने वाले राहगीर फिसल कर गिर रहे है उक्त स्थल पर सीवरेज का कार्य चालू रहते समय जनहानि भी हो चुकी है। पास में ही प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर है जहां प्रतिदिन देवास के दर्शनार्थी दर्शन करने के लिये आते-जाते है मंदिर के सामने भी बारिश का काफी मात्रा में पानी भरा रहता है। मंदिर के सामने लगभग 10 मीटर सडक़ का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त है इस हिस्से को सीसी रोड़ में स्वीकृत कर अतिशीघ्र निर्माण कार्य कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान करने की कृपा करेंगे। अधिनस्थ अधिकारियों को की गई कार्यवाही से जनहित में अवगत कराने के भी निर्देश प्रदान करने की कृपा करें।
Comments