शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई..
शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
33 हजार से अधिक की शराब जब्त, 8 आरोपी पकड़ाए
देवास। आबकारी विभाग द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के दिन शुष्क दिवस को मद्देनजर रखते हुए नागेंद्र सिंह जादौन कंट्रोल रूम प्रभारी के नेतृत्व में अवैध मदिरा विक्रय/संग्रह करने के वाले व्यक्तियो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें आबकारी वृत्त देवास अ, ब और स द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में 336 पाव देशी मदिरा प्लेन, 50 पाव देशी मदिरा मसाला, 36 बोतल विदेशी मदिरा बियर जब्त की गई। जिसकी कुल कीमत रुपए 33 हजार 920 है। इस कार्रवाई में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मंडलोई, श्रीमती निधि शर्मा, महेश पटेल, मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया दीपक धुरिया, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल तथा नितिन सोनी सम्मिलित थे।
Comments