मेस्ट्रो स्कूटर से जा रहे थे घर, बीच में रूके इस बीच मोबाइल और मेस्ट्रो स्कूटर लूट कर दो लोग हो गए थे फरार..

मेस्ट्रो से जा रहे थे घर, बीच में रूके इस बीच मोबाइल और मेस्ट्रो स्कूटर लूट कर दो लोग हो गए फरार
पुलिस ने चंद ही घंटों में आरोपियों को पकड़ा, मोबाइल व स्कूटर को किया जब्त
देवास। दो लोग दो पहिया वाहन पर बैठकर अपने घर की और जा रहे थे। बीच में पेशाब करने के लिए रूके उसी बीच एक युवक के पास फोन आया और उसी दौरान दो लोग इनके पास आए और इनके पास से मोबाइल छीना और उनका दो पहिया वाहन लेकर फरार हो गए। वाहन व मोबाइल लूट की रिपोर्ट फरियादी ने औद्योगिक थाने पर दर्ज की थी। फरियादी ने आरोपियों का हुलिया बताया था, वहीं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चंद ही घंटों में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, इनके पास से मोबाइल व दो पहिया वाहन को भी जब्त किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-
31 अगस्त को फरियादी बबलू पिता मोहन कल्याणे उम्र 20 साल नि. सिल्वर पार्क के पीछे मल्हार ने रिपोर्ट किया कि मैं अपने दोस्त दिनेश गोड़ के साथ लेबर कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास बालगढ़ अपने घर सिल्वर पार्क के पीछे मल्हार की और जा रहा था उसी समय पेशाब आने से मैं वहां बनी पानी की टंकी के पास पेशाब करने गया। उसी समय मुझे मोबाईल न. 9111715575 पर फोन आया में फोन पर बात करने लगा तभी दो लडक़े मुझे दिखे जिसमें से एक ने लडक़ा मेरा मोबाईल सेमसंग ए-10 एस मॉडल जिसका आईएमईआई नंबर 354483110081362 छीनकर भागकर दूसरे लडक़े के साथ मेरी गाड़ी क्रमांक एमपी 09 एसडब्लयू 5451 मेस्ट्रो को लेकर भाग गया जिसका कलर व्हाईट व लाल कलर के पट्टे हैं। जिसको मैंने पहचान लिया है। उसका नाम कुलदीप पिता मांगीलाल सोनी नि. हाउसिंग बार्ड कालोनी बालगढ़ देवास का है जो मेरे पास का ही रहने वाला है। जो सफेद रंग की फुलदार शर्ट पेंट नीले कलर की पेंट पहने था। मैनें व मेरे दोस्त ने उनका पीछा करने की कोशिश की जो नहीं मिले घटना मेरे दोस्त दिनेश गौड़ ने घटना देखी है आज दिनांक तक तलाश करता रहा नहीं मिलने पर रिपोर्ट को आया फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 526/2020 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के निर्देशन में पतारसी हेतु टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी कुलदीप पिता मांगीलाल सोनी नि. हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालगढ़ को घेराबन्दी कर पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से वाहन क्रमांक एमपी 09 एसडब्लयू 5451 मेस्ट्रो उसके घर हाउसिंग बार्ड कालोनी बालगढ़ से जब्त की गई मोबाईल के संबंध में पूछते उसके दोस्त कालू उर्फ रोहित पिता रामचन्द्र राव निवासी गणेशपुरी बालगढ रोड़ के पास होना बताया आरोपी कालू उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर सैमसंग का मोबाइल जब्त किया गया।
     उक्त सराहनीय कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के मार्गदर्शन में नगर, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र अनिल शर्मा, सउनि डीके त्यागी, आरक्षक 130 महेन्द्र सिंह, आरक्षक 609 अर्जुन सिंह, आरक्षक 781 रवि सिंह, सैनिक 61 तेजसिंह मण्डलोई का सराहनीय योगदान रहा।

Comments