एक्टिवा पर सोनकच्छ से आ रही दो महिला पटवारी को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की हुई मौत, एक घायल..
एक्टिवा पर सोनकच्छ से आ रही थी दो महिला पटवारी की हुई दुर्घटना, एक की हुई मौत
देवास। राजस्व विभाग में पदस्थ सोनकच्छ अनुविभाग में कार्यरत दो महिला पटवारी सोनकच्छ से देवास की और एक्टिवा से प्रतिदिन की भांति आ रही थी। वहीं ग्राम खटाम्बा के नजदीक आते ही पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक पटवारी की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरी पटवारी बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
सोनकच्छ में पटवारी के पद पर पदस्थ हिमानी शर्मा व ताजवर खान दोनों प्रतिदिन की भांति देवास उनकी एक्टिवा क्रमांक एमपी 41 एनई 4115 से आ रहे थे। भोपाल रोड़ स्थित ग्र्राम खटाम्बा के नजदीक इनके वाहन के पीछे आ रहे कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एबी 0109 ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें हिमानी शर्मा की मौके पर मौत हो गई। वहीं ताजवर खान बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए डायल 100 से जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एडीएम व सांसद जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां घायल पटवारी से चर्चा भी की गई। वहीं सांसद ने कहा चिकित्सकों को कहा है की घायल को अगर इंदौर उपचार के लिए भेजना पड़े तो भेजने की व्यवस्था कराकर भेजा जाए। वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने कंटेनर चालक सहित कंटेनर को भी जब्त कर लिया है।
सांसद ने कहा
दो महिला पटवारी सोनकच्छ से आ रही थी उनकी दुर्घटना हो गई। जिसमें एक पटवारी की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मौत हो गई है। एक पटवारी का उपचार जारी है, मैं उन दोनों को देखने के लिए आया था। एक पटवारी घटना में घायल हुई है, डाक्टरों को कहा है की अगर रैफर करने की आवश्यकता लगती है तो इंदौर भेजा जाए। वहीं उन्होनें कहा की परिजनों से बात हो गई है।
Comments