अमलतास हॉस्पिटल में ऐसा हो रहा कोरोना मरीजों का उपचार..मरीज उपचार के लिए हो रहे भर्ती, चिकित्सक नहीं दे रहे उन पर ध्यान..
अमलतास हॉस्पिटल में ऐसा हो रहा कोरोना मरीजों का उपचार
मरीज उपचार के लिए हो रहे भर्ती, चिकित्सक नहीं दे रहे उन पर ध्यान
गर्म पानी भी ऐसी केनों में..चार गोलियों में हो रहा उपचार, दीवारों पर लगी सीलन के बीच उपचारत मरीज
देवास। जिले में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मरीजों को अमलतास हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया जाता है, जहां मरीजों के स्वस्थ्य हो जाने पर प्रशासन को यह बताया जाता है की मरीज का ध्यान रखते हुए उपचार किया गया है। जबकि हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर लोगों को भोजन भी मिलता है तो वह भी खुला दिया जाता है, वहीं पीने के लिए गर्म पानी भी प्लास्टिक की ऐसी केन में दिया जाता है जिससे यह प्रतीत होता है की कहीं डीजल की केन तो नहीं थी। वहीं बारिश के इस दौर में अस्पताल के कई वार्डो में दीवारों पर सीलन आ गई है, दीवार क्षतिग्रस्त हो रही है। उसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन जिला प्रशासन के सामने दिखावा कर यह जताता है की मरीजों का सही तरीके से उपचार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया की कुछ ऐसे मरीज जो पिछले तीन दिनों से यहां पर उपचारत है उन्हें देखने के लिए आज डाक्टर आई और उनसे उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली गई। वहीं बताया गया की यह भी तब हुआ जब कुछ भाजपाईयों ने आपत्ति ली थी। बताया गया है की यहां पर मरीजों की देखरेख नहीं होने पर भाजपाई नेताओं ने कड़ा रूख अपनाया था, वहीं इस बात की सूचना मीडिया को लगी तो तुरंत प्रशासन को मामला संज्ञान में दिया गया था, जहां तत्काल टीम ने पंहुचकर जानकारी ली थी।
पिछले दिनों क्षेत्रीय सांसद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी जानकारी भी सांसद ने ट्वीट कर दी थी। जिसमें उन्होनें यह भी लिखा था की उनके संपर्क में आए लोग भी अपनी कोरोना जांच करा लें। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने बारी-बारी से जांच कराई थी, जांच के बाद आठ भाजपा नेता कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिस पर उन्हें अमलतास हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया था। बताया गया है की यहां पर शनिवार से यह आठ लोग उपचारत है। वहीं सूत्रों का कहना है की अस्पताल के वार्डों में गंदगी पसरी हुई रहती है, बताया गया है की मरीजों का हाल जेल से भी बुरा है, यहां पर खाने के लिए भोजन दिया जाता है वह भी ऐसा रहता है की कोई खाना पसंद न करे। वहीं गर्म पानी मांगने पर बड़ी मुश्किलों में दिया जा रहा है वह भी ऐसी केनों में जो डीजल की केन नुमा दिखाई देती है।
सूत्रों ने बताया की पिछले तीन दिनों से अमलतास अस्पताल में कुछ भाजपाई नेता भी उपचारत है, जिन्हें कोई समस्या हुई तो यहां पर मौजूद डाक्टरों से कहा लेकिन हालात जस के तस ही थे, जिस पर भाजपाई नेता बिफर गए थे। जिसके बाद कुछ देर तक हंगामा बना रहा, वहीं इस बात की सूचना अस्पताल प्रबंधन को लगी तो वह लोग मरीजों से मिलने को पंहुचे जिसके बाद उनका ध्यान दिया जाने लगा। बताया गया है की रविवार को भाजपाई नेताओं की कुछ जांच और की गई थी। जिसकी रिपोर्ट जब उनके द्वारा मांगी गई तो मौजूद चिकित्सकों ने नेगेटिव बताकर पल्ला झाड़ लिया, वहीं रिपोर्ट भी नहीं दी गई थी। कहा जाए तो जब भाजपाईयों को इतनी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है तो यहां उपचार के लिए आ रहे आमजनों के लिए सिर्फ मुसीबतें ही रहती है जिस पर मरीज के ठीक होने के बाद अस्पताल प्रबंधन झूृठी वाहवाही लूट लेता है, और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अमलतास अस्पताल की व्यवस्थाओं को अच्छा बताने की कोशिश करता है।
चार गोली देकर हो रही इतीश्री
सूत्र बताते हैं की यहां पर जो कोरोना से संक्रमित मरीज आ रहे हैं उनका उपचार करने के लिए उन्हें प्रतिदिन चार गोलियां दी जाती है। जिसे खाना खाने के बाद दिया जाता है। जानकारी मिली है की यहां पर न तो मरीजों को नियमित औषधियों से निर्मित काड़ा दिया जा रहा है न ही और कोई उपचार सिर्फ चार गोलियां देकर कार्य की इतीश्री कर दी जाती है, जिस पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं कुछ दवाईयां मरीजों से बाहर से मंगाई जा रही है। बताया जा रहा है की मरीजों को दवाई का पर्चा दे देते हैं और कह देते हैं की बाहर से दवाई मंगा लेना।
वार्डों की दिवारों पर लगी सीलन
इन दिनों बारिश का मौसम बना हुआ है। ऐसे में अस्पताल के कई वार्डों में सीलन लगी हुई है, जिस पर मरीजों को काफी तकलीफ हो रही है। जहां मरीज कोरोना का उपचार करा रहा है वहीं दिवारों पर हो रही सीलन से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Comments