उज्जैन रोड़ पुल की हालत खस्ता किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा : कानूनगो

उज्जैन रोड़ पुल की हालत खस्ता किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा : कानूनगो
देवास। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो ने बताया कि शहर में सडक़ों की हालत खस्ता हो गई है जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए है। जिसकी वजह से आमजन को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एबी रोड़ पर भी जान लेवा गड्डे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं।

उज्जैन ब्रिज की हालत तो बहुत ही दयनीय हो गई है उस पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए है जिससे ब्रिज कमजोर हो रहा है साथ ही कई जगह पर तो सरिये तक दिखाई दे रहे है। इन गड्डों की वजह से किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि इस पुल से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। बारिश की वजह से इन गड्डों में पानी भर जाता है जिससे कि पता नहीं चलता कि यह कितना गहरा होगा जिससे लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर मृत्यु के ग्रास बन सकते हैं।

वहीं पेट्रोल पम्प चौराहे से लेकर ब्रिज तक के मार्ग की हालत भी जर्जर हो गई है। शहर का सबसे व्यस्ततम एमजी रोड़ भी गड्डों से भर गया है ये सभी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है इनकी वजह से किसी की जान भी जा सकती है। दिपेश कानूनगो ने निगम एवं प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन गड्डों को भरा जाए तथा पुल की मरम्मत की जाए अन्यथा किसी भी दिन बड़ी जनहानि हो सकती है।

Comments