मकान पर लगा था पाकिस्तान का झंडा..पुलिस ने किया जब्त, लोक शांति में विघ्न डालने या संभावना होने की धारा में किया प्रकरण दर्ज..
मकान पर लगा था पाकिस्तान का झंडा..पुलिस ने किया जब्त, लोक शांति में विघ्न डालने या संभावना होने की धारा में किया प्रकरण दर्ज
देवास। क्षिप्रा गांव में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ की थी। जिसके बाद औद्योगिक थाना पुलिस ने मकान के मालिक के खिलाफ लोक शांति में विघ्न डालने या संभावना होने की धारा 153 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर रोड़ स्थित ग्राम क्षिप्रा में फारुख खां के मकान के ऊपर पाकिस्तानी झंडा लगे होने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद राजस्व निरीक्षक लखनसिंह मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने पर मकान मालिक ने झंडा 12 साल के बच्चे द्वारा लगाया जाना बताया था। वहीं सूत्रों के मुताबिक मकान पर पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान का झंडा लगाने की बात सामने आई थी। इस पर मकान मालिक का कहना है कि मेरे 12 साल के बेटे ने गलती से यह झंडा लगा दिया था। जैसे ही मुझे इस बात की जानकारी मिली मैंने झंडा उतारकर जला दिया है। लेकिन मकान मालिक ने यह नहीं बताया कि झंडा कहां से आया है। औद्योगिक थाना पुलिस ने मकान के मालिक के खिलाफ लोक शांति में विघ्न डालने या संभावना होने की धारा 153 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर झंडा जब्त कर लिया है।
Comments