दो अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा..

दो अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा
देवास/गुना। न्यायालय ने दो अलग-अलग प्रकरणों में सुनवाई करते हुए तीन आरोपियों को जेल भेजा है, मीडिया प्रभारी निर्मल जी ने बताया की एक प्रकरण में दो आरोपियों ने जान से मारने की नियत से कट्टे से हमला किया था, जिस पर आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजा है। वहीं एक प्रकरण में नंदेउ ने फरियादिया के साथ छेड़छाड़ की थी, जिस पर आरोपी को जेल भेजा गया है।
जान से मारने की नियत से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल
       जेएमएफसी राघौगढ़ के न्यायालय में खेत में पार डालने को लेकर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर मारपीट करने वाले दो आरोपी थानसिंह गुर्जर, लेखराज गुर्जर निवासीगण मंशाखेड़ी को थाना जामनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

        पैरवीकर्ता एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी दुर्गसिंह गुर्जर दिनांक 15/05/2020 को सुबह 7 बजे अपने घर के सामने खड़ा था तभी थानसिंह गुर्जर, लेखराज गुर्जर व फूलसिंह गुर्जर अपने हाथों में लाठी फर्सी लिए हुये और सोनू गुर्जर अपने हाथ में कट्टा लिए हुये आए और बोले कि हम तेरे खेत में ऐसे ही पार डालेंगे तब मैंने मना किया तो सोनू गुर्जर ने जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया और मुझे बचाने हिम्मतसिंह गुर्जर व लालसिंह गुर्जर आये तो लेखराज गुर्जर ने हिम्मतसिंह को फसी से मारी, थानसिंह ने लालसिंह को लाठी से मारी तथा आरोपीगण जाते वक्त कह गए की खेत की तरफ देखोगे तो जान से मार देने की धमकी दी। मामला थाना जामनेर का होकर धारा 307 भादवी एवं 25/27 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्ध हुआ था।
नंदेउ को छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा अदालत ने जेल भेजा
     जेएमएफसी चाचौड़ा न्यायालय ने छोटेलाल पुत्र गेंदीलाल निवासी टकलोन राजस्थान को मृगवास पुलिस द्वारा घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोप में पेश करने पर जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि दिनांक 1.7.2020 के रात में करीब 1 बजे फरियादिया अपने घर के आंगन में सो रही थी तभी आरोपी ने आकर बुरी नियत से छेड़छाड़ कर दी फरियादिया जाग गई थी और उसने आरोपी छोटेलाल को देख लिया था किंतु वह भाग गया था जिसकी रिपोर्ट उसने थाना मृगवास में धारा 456, 354 भादवी पर की थी जिसे पुलिस ने पकड़ कर आज पेश किया था आरोपी फरियादिया के परिवार का नंदेउ लगता है।

Comments