वानर सेना ने किया नि:शुल्क श्रीगणेश प्रतिमाओं का वितरण..

वानर सेना ने किया नि:शुल्क श्रीगणेश प्रतिमाओं का वितरण
देवास। पीओपी की मूर्ति से हो रहे दूषित प्रदूषण से बचने के लिए अभिनव पहल करते हुए संस्था वानर सेना द्वारा मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का नि:शुल्क वितरण शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। वानर सेना के राहुल पंवार ने बताया गणेश चतुर्थी के पावन अवसर एवं अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 101 इको फ्रेंडली मिट्टी की गणेश प्रतिमाओ का नि:शुल्क वितरण महात्मा गांधी रोड़ स्थित खेड़ापति मंदिर पर किया। कोरोना महामारी एवं पर्यावरण की दृष्टि से मिट्टी की इको फे्रंडली छोटी गणेश की प्रतिमा घर-घर विराजे। यही संकल्प और सनातन धर्म के सात्विक उद्देश्यों की प्राप्ति व धर्मप्रेमियों के लिए संस्था वानर सेना की ओर से किया गया। वानर सेना के संस्थापक राहुल पवांर, रोहित शर्मा, चिंटू घारु, प्रमोद सुमन सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Comments