कच्ची शराब का निर्माण कर विक्रय करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल..
कच्ची शराब का निर्माण कर विक्रय करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
देवास/गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला गुना के न्यायालय में हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं बनाने का सामान ले जा रहे आरोपी रामवीर को कैंट पुलिस द्वारा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पैरवीकर्ता एडीपीओ सविता बजाज गुना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना केंट पुलिस बिलाबाबड़ी के कुएं वाले खेत पर पहुँची तो वहाँ एक व्यक्ति कच्ची शराब उतारते दिखा। जिसे फोर्स की मदद से रोककर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित जाट निवासी बिलाबाबड़ी होना बताया। उक्त व्यक्ति से शराब रखने व परिवहन करने का लायसेंस मांगा तो अपने पास कोई लायसेंस नही होना बताया उक्त व्यक्ति से कैन में भरी शराब की मात्रा पूछने पर करीबन 73 लीटर शराब, शराब निर्माण में आने वाला लहान एवं काम आने वाला उपकरण होना बताया उक्त अमित जाट से पूछताछ करने पर पाया गया की उसके खेत के पास में आरोपी रामवीर शराब उतारकर बेचता हुआ दिखा तथा उक्त घटना स्थल से प्लास्टिक की केनो में भरी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 80 लीटर शराब निर्माण में आने वाला लहान एवं शराब निर्माण में काम आने वाला उपकरण होना पाया गया।
Comments