बाइक चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त..
बाइक चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
देवास/शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर धीरज कुमार द्वारा आरोपी समद खां उर्फ सोनू पिता हलीम खां उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 03/01/2019 को फरियादी महेन्द्र कुमार हीरो कम्पनी की मोटरसायकिल एचएफ डिलक्स क्रमांक एमपी 42 एमके 6208 से सामान खरीदने शुजालपुर आया था। वह मोटरसायकिल को कालिका माता चौराहे पर खडी कर सामान खरीदने सब्जी मंडी के अंदर गया। वापस आकर देखा तो मोटर सायकिल नहीं दिखी। उसने आसपास मोटरसाईकिल तलाश की लेकिन नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट थाना शुजालपुर सिटी पर की। अनुसंधान के दौरान आरोपी को फार्मल गिरफतार किया गया था। शुक्रवार को न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
Comments