गजरा गियर्स चौराहे पर शहीद की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों ने की छेड़छाड़..

गजरा गियर्स चौराहे पर शहीद की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों ने की छेड़छाड़

 

देवास। शहर में शहीदों की प्रतिमाएं कुछ स्थानों पर लगी हुई है, जहां इन प्रतिमाओं पर तब ही ध्यान दिया जाता है, जब किसी शहीद की पुण्यतिथि हो या अन्य कोई आयोजन हो। इससे पहले न तो इन प्रतिमाओं की और कोई ध्यान देता है न ही कोई ध्यान देना चाहता है। ऐसे में कई बार प्रतिमाओं को असामाजिक तत्वों ने खराब किया है। ऐसा ही एक मामला स्थानीय गजरा गियर्स चौराहे पर देखने को मिला जहां सुखदेव, भगतसिंह, राजगुरू की प्रतिमाएं लगी हुई है, यहां लगी प्रतिमाएं चारों और से खुली हुई है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से शहीदों की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्व छेड़छाड़ कर चुके है।

साथ ही पहले भी यहां पर वीर शहीदों की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की थी। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां शहीद सुखदेव की प्रतिमा के साथ किन्हीं असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की इस बात की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता अशोक कहार यहां पर पंहुचे और असामाजिक तत्वों को लेकर नाराजगी व्यक्त की। वहीं क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक कराने के लिए तत्काल ठीक भी कराया गया।

Comments