फैक्ट्री में चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त..
फैक्ट्री में चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त
देवास। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खांडेगर द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.08.2020 की मध्यरात्री 3 बजे से दूसरे दिन सुबह 8 बजे के बीच प्रीमीयर न्यूट्रीशन कंपनी औद्योगिक क्षेत्र की बाउन्ड्री की दीवार को फांदकर अभियुक्तगण छीतु उर्फ सीताराम व धर्मेद्र ने प्रवेश कर उसके गोडाउन व वर्कशाप के ताले तोडक़र उसमें रखे मोटर के कॉपर वायर करीब 20 किलो, कॉपर केबल करीब 25 किलो, एक वेल्ंिडग केबल, एक कॉपर का ट्युब का बण्डल एवं कॉपर गन मेटल तथा फैक्ट्री में रखी बोरियों के बण्डल जिन पर प्रीमीयर न्यूट्रीशन लिखा था, कुल नब्बे हजार की चोरी की। अभियुक्त छीतु उर्फ सीताराम को मोके पर ही पकड़ लिया गया था। अभियुक्तगण के द्वारा रात्रि के समय फैक्ट्री में जिस तरह से बाउण्ड्री की दीवार फांदकर प्रवेश कर गोडाउन व वर्कशॉप के ताले तोडक़र 90,000/- की संपत्ति की चोरी की गई है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री करूणा आशापुरे के र्तको से सहमत हो कर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा अपराध को गंभीर प्रकृति का मानते हुए जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
Comments