सिंचाई के लिए नर्मदा जल के लिए भाकिसं ने दिया ज्ञापन..

सिंचाई के लिए नर्मदा जल के लिए भाकिसं ने दिया ज्ञापन
देवास। नर्मदा जल पाइपलाइन परियोजना से पूरे जिले के सभी गांव सिंचित हो सके इसके लिए संघर्षरत भारतीय किसान संघ ने शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या, प्रांत महामंत्री नारायणसिंह यादव, जिलाध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, सहमंत्री शेखर पटेल के नेतृत्व में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को देवास, बरोठा व टोंकखुर्द तहसील के सभी गांवों में नर्मदा पाइपलाइन से सिंचाई के लिए पानी उपलब्धता की डीपीआर बनाए जाने का ज्ञापन सौंपा। ज्ञातव्य है कि देवास जिले से दो-दो पाइपलाइनें गुजर रही है फिर भी उक्त तहसीलों के सैकड़ों गांवों को नर्मदा जल से वंचित किया जा रहा है। उक्त तहसीलों को नर्मदा सिंचाई परियोजना से जोडऩे की अनुशंसा विधायक गायत्रीराजे पवार एवं हाटपिपलिया के पूर्व विधायक मनोज चौधरी द्वारा की गई है। ज्ञापन के अवसर पर भाकिसं के जिला उपाध्यक्ष बहादुरसिंह ठाकुर, प्रचार-प्रसार प्रमुख आनंद मेहता, देवास तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी, दिलीप पंवार, तहसील मंत्री सर्वेश केलवा, प्रचार प्रमुख हेमेंद्रसिंह सोलंकी, नगराध्यक्ष गोवर्धनसिंह पंवार, मनोहरसिंह राजपूत, प्रकाश पटेल आदि उपस्थित थे।

Comments