अवैध कारोबार पर नहीं लग पा रही रोक.. अवैध रूप से शराब का हो रहा था विक्रय, दो स्थानों पर पुलिस ने दी दबिश दो आरोपी धराए, एक फरार..
अवैध कारोबार पर नहीं लग पा रही रोक..
अवैध रूप से शराब का हो रहा था विक्रय, दो स्थानों पर पुलिस ने दी दबिश दो आरोपी धराए, एक फरार
स्टेशन रोड़ से 25 पेटी शराब, आबकारी विभाग के पीछे 61 लीटर शराब पकड़ाई
देवास। अवैध शराब का कारोबार पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद भी बैखोफ रूप से जारी है। शहर ही नहीं वरन अंचल में भी धड़ल्ले से अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। गत दिनों कलेक्टर ने आदेश जारी किए थे की 15 अगस्त को शुष्क दिवस रहेगा, फिर अंचल में शराब का विक्रय करते आबकारी विभाग की टीम ने आठ लोगों को पकड़ा था। इसी तरह आज आबकारी विभाग ने नहीं अपितु कोतवाली थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के पीछे की और सुतार बाखल से अवैध रूप से बिक रही शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया एक आरोपी फरार हो गया है। इसी प्रकार स्टेशन रोड़ पर 25 पेटी अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
प्रदेश में रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहता है। वहीं 15 अगस्त को जिला प्रशासन ने शुष्क दिवस घोषित किया है, बावजूद अवैध रूप से शराब का विक्रय जारी रहा था। जिसके चलते सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने आठ लोगों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की थी। 15 अगस्त के अगले दिन रविवार होने के चलते संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन रहता है वहीं शराब का अवैध धंधा जोरों पर था, जिसके चलते आज कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर आबकारी विभाग कार्यालय के पीछे सुतार बाखल में अवैध शराब बिक रही थी, पुलिस ने मौके पर पंहुचकर 61 लीटर अवैध शराब के साथ रमेश पिता पर्वत राव बालगीर को गिरफ्तार किया वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को देख कालू उर्फ राजू मोदी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी रमेश पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। इसी प्रकार स्टेशन रोड़ मस्जिद के पास से 25 पेटी अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस प्रकार की कार्रवाई के बाद कहा जा सकता है की पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के अवैध कारोबार को बंद करने के निर्देश की अव्हेलना हो रही है, जिसमें जवाबदार कौन है, यह दिखाई दे रहा है।
Comments