कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज..
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
देवास। कोरोना महामारी को देखते हुए कलेक्टर ने पूरे जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर धारा 144 प्रभावित की थी। जिसके चलते किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक लोग एक साथ एकत्रित नहीं होंगे, न ही किसी भी प्रकार से कोई सभा की जाएगी। इसी के चलते पिछले दिनों कांग्रेसियों की पार्टी बैठक टोंकखूर्द और सिरोल्या में आयोजित हुई थी। जिस पर दोनों ही स्थानों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में प्रकरण दर्ज किए है। हांलाकि दोनों ही स्थानों पर पुलिस ने रविवार शाम को ही अपराध पंजीबद्ध कर लिए थे।
बरोठा तहसील के ग्राम सिरोल्या गांव की चंद्रवंशी खाती समाज धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुटाने के मामले में पुलिस ने बरोठा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया वहीं टोंकखूर्द में शक्तिमाता मंदिर के सामने भी कार्यक्रम आयोजित किया था जिस पर भी पुलिस ने हकीम मंसूरी, भरत पटेल सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में धारा 188, 279 व 270 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वहीं बताया गया है की कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कोरोना महामारी की रोकथाम कैसे करें, इस विषय पर भी चर्चा हुई थी, लेकिन कार्यक्रम करने वाले स्वयं ही महामारी को भुलते हुए एक-दूसरे से सटकर मंच पर बैठे रहे। मंच पर कई लोगों ने मास्क तक नहीं पहने थे।
Comments